प्रेम विवाह के लिए माता पिता को समझाने के लिए टोटके

प्रेम विवाह के लिए माता पिता को समझाने के लिए टोटके
प्रेम विवाह के लिए माता पिता को समझाने के लिए टोटके

प्रेम विवाह के लिए माता पिता को समझाने के लिए टोटके

प्रेम विवाह के लिए माता पिता को समझाने के लिए टोटके, क्या आप किसी लड़की या लड़के से प्यार करते हैं, लेकिन आपके माता पिता शादी के लिए नहीं मान रहे हैं? ऐसा कई नौजवानों के साथ होता है| वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी उनके के माता पिता राज़ी होते| ऐसे में प्रेम विवाह के लिए माता पिता को समझाने के लिए टोटके करना चाहिए|

आप बिना निराश हुए यहाँ दिए जा रहे उपाय को करें, जल्द ही प्रेम विवाह करने लिए आपके माता पिता राज़ी हो जायेंगे| इस उपाय को करने के लिए अक्षत, 5 काली मिर्च, थोड़ा नमक, एक नारियल, काला कपड़ा, लाल धागा और मिट्टी का एक पुतला लेना है|

काले कपड़े को जमीन पर बिछाकर बैठ जाएँ| सबसे पहले आप पुतले को अपने सामने रखकर उस पर लाल रंग का धागा बाँध दें और उसके ऊपर 5 काली मिर्चे भी रख दें| लाल रंग का धागा अपने बाएं हाथ पर भी बाँध लें| नारियल को मिट्टी के पुतले के सामने रख दें और उसके सामने ही लकड़ियों में आग जलाएं|

प्रेम विवाह के लिए माता पिता को समझाने के लिए टोटके
प्रेम विवाह के लिए माता पिता को समझाने के लिए टोटके

अपने एक हाथ में अक्षत और दूसरे हाथ में थोड़ा सा नमक रखकर ये मंत्र 108 पढ़ें

ओम ऐम् ह्रीम क्लीम कालि के ‘सरवन’ मं वषयं

कुरु कुरु सरवन कमान् में साध्य साध्य स्व: 

मंत्र का जाप पूरा होने के बाद आग की सात बार परिक्रमा करें| इसके बाद हाथ के अक्षत और नमक थोड़ा आग में और थोड़ा पुतले के ऊपर डाल दें| बचे हुए नमक और अक्षत को काले कपड़े में बाँधकर रखे लें| अब सभी सामग्री को किसी बहते पानी के स्त्रोत में विसर्जित कर दें|

इस प्रेम विवाह के लिए माता पिता को समझाने के लिए टोटके को करने पर 2-3 दिन के भीतर ही आपके माता पिता आपके प्रेम विवाह के लिए राज़ी हो जायेंगे और धूमधाम से आपकी शादी करायेंगे|

किसी अन्य जाति में प्यार शादी के लिए माता पिता को समझाने के उपाय

प्यार किसी की जात देखकर नहीं होता| ऐसा कम ही होता है कि आपको अपनी ही जाति की लड़की या लड़के से प्यार हो जाए| अगर अपनी जाति की लड़की से प्यार हो जाए तब तो शादी करने में उतनी मुश्किल नहीं आती, लेकिन अन्य जाति में शादी करने में लड़के लड़कियों को माता पिता के गुस्से और विरोध का सामना करना पड़ता है| अगर आपकी भी परिस्थिति कुछ ऐसी ही है तो किसी अन्य जाति में प्यार शादी के लिए माता पिता को समझाने के उपाय करें|

किसी अन्य जाति में प्यार शादी के लिए माता पिता को समझाने के उपाय तहत ये उपाय सोमवार या गुरुवार के दिन किया जा सकता है| इस उपाय को करने के लिए आप एक मुट्ठी चावल के दाने, हल्दी और सिंदूर ले लें| हल्दी में थोड़ा सा सिंदूर मिलाकर उसे थोड़ा गीला कर लें| एक कोरा कागज़ लें और इस पर इसके लेप से एक स्वस्तिक का चिन्ह बना दें| अब बची हुई हल्दी और सिंदूर को चावल के साथ अच्छी तरह से मिला लें|

अब इस मिश्रण को एक कोरे कागज पर रख लें| इसके ऊपर सिंदूर और हल्दी के लेप से बनाया हुआ स्वस्तिक भी रख दें और कागज़ की पुड़िया बना लें| इस पुड़िया को दोनों हाथों के बीच रखकर हाथ जोड़ें और घर के उन सदस्यों का नाम पांच-पांच बार नाम लें जो आपके प्रेम विवाह के लिए नहीं मान रहे हों|

अब इस पुड़िया को खोलकर पानी की ऐसी जगह पर डालें जहाँ मछलियाँ इन चावल के दाने को खा जाएँ| किसी अन्य जाति में प्यार शादी के लिए माता पिता को समझाने के उपाय के अंतर्गत ये उपाय बहुत ही सरल है| इसे करने के कुछ ही दिनों के बाद माता पिता और घर के दूसरे सदस्य भी आपकी शादी के लिए हाँ कर देंगे|

माता पिता को वश में करने के उपाय

इस दुनिया से हमारा परिचय कराने वाले हमारे माता पिता ही होते हैं| वे हमेशा अपनी संतान के जीवन की उन्नति के लिए प्रयत्नरत रहते हैं| माता पिता वैसे तो अपने बच्चों की हर जिद के आगे घुटने टेक देते हैं, लेकिन जब बात मनपसंद जॉब या शादी की आती हैं तो अक्सर माता पिता बहुत ज्यादा कंट्रोल करने के मोड में आ जाते हैं| अगर आपका प्यार सच्चा है तो आप माता पिता को वश में करने के उपाय से अपने माता पिता को मना सकते हैं|

माता पिता को वश में करने के उपाय के तहत यहाँ बहुत ही आसान उपाय बताया जा रहा है| इस उपाय को करने के लिए सोमवार, बुधवार या शुक्रवार का दिन उत्तम माना जाता है| आप इसमें से किसी भी एक दिन सुबह 6 से 9 के बीच कर सकते हैं|

इस उपाय को करने के लिए अपनी माँ के दाहिने पैर और पिता के बांये पैर की मिट्टी ले लें| इसके अलावा दोनों एक-एक बाल भी ले लें| माता पिता के पैरों की मिट्टी में थोड़ा सा सिंदूर मिला दें| अब एक डिब्बी में इन सभी को मिलाकर रख दें| इस डिब्बी किसी सुरक्षित जगह पर रख दें| इस उपाय को करने के 72 घंटे के भीतर ही माता-पिता का वशीकरण हो जायेगा और वे आपकी बात मानने लगेंगे|

माता पिता को वश में करने के उपाय तभी करना चाहिए जब आपके पास इसके लिए कोई सही कारण मौजूद हो| अपने माँ बाप को किसी भी गलत जिद के मनवाना ठीक नहीं है| अगर आपका ये काम सही नहीं है तो बाद में आपको इसके लिए बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है| आपके माता पिता आपकी बात माने इसके लिए आप आज्ञाकारी बनें और उनकी इज्जत करें|

घरवालों को मनाने के टोटके

क्या शादी के लिए आपके घरवाले मान नहीं रहे हैं? अगर ऐसा है तो घरवालों को मनाने के टोटके करने से पीछे न हटें| याद रखें जीवन में प्यार से बढ़कर कोई कोई चीज़ ज्यादा जरुरी नहीं है| हमारे समाज में आज भी पुरानी सोच रखने वाले लोग हैं| माता-पिता अपने बच्चों को तो पढ़ा लिखा देते हैं लेकिन ख़ुद नए दौर की सोच से परिचित नही होते| ऐसे में जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो वे अपना निर्णय खुद लेने लगते हैं|

शादी का निर्णय भी किसी लड़का या लड़की के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है| जब कोई लड़का या लड़की प्रेम विवाह करने जाते हैं तो उसने माता पिता समाज के डर से उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं| हालाँकि उनको अपने बच्चे की परवाह होती है लेकिन वे समाज से नज़रें मिलाने की हिम्मत नहीं कर पाते| अगर आपके माता पिता भी किसी कारण से आपके प्रेम विवाह के लिए हाँ नहीं कर रहे हैं तो घरवालों को मनाने के टोटके ज़रूर आजमायें|

टोटका कुछ इस तरह से करें- 

इसे करने के लिए लिए आपको 11 इलायची के दाने, 7 लौंग के दाने, 3 कपूर की डल्ली और एक मिट्टी की हांडी की ज़रूरत पड़ेगी| मिट्टी में हांडी में आप थोड़ा सा शहद डाल दें| इसके बाद 11 पीपल के पत्ते लेकर उन पर माता पिता समेत सभी घरवालों का नाम लिखें| अब हांडी के मुंह को लाल रंग के कपड़े से बाँध दें| इस हांडी को किसी सुनसान चौराहे पर जाकर रख दें|

इस हांडी के सामने दीपक जला दें और उसके सामने इस मंत्र का 7 बार जाप करें| मंत्र इस तरह है –  “ओम ऐम् श्रिम ह्रीम कलिकाय फट स्वाहा” मंत्र पूरा होने के बाद आप चुपचाप घर आ जाएँ| वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखें| इस घरवालों को मनाने के टोटके को करने के कुछ ही दिनों में आपके घरवाले आपके वश में हो जायेंगे और आपकी बात मान जायेंगे|

शादी में रुकावट दूर करने के उपाय

About वशीकरण पूजा 18 Articles
वशीकरण पूजा हिन्दू धर्म मैं पूजा का बहुत महत्व है. मनचाहे कार्य हेतु हिन्दू धर्म मैं पूजा करवाई जाती है. पूजा के द्वारा आप पूजा से सम्बंधित देवता का आव्हान करके उनको प्रसन करते है, जिसके द्वारा उनके आशिर्वाद स्वरूप आप को उनकी कृपा प्राप्त होती है और आपके मनचाहे कार्य सिद्ध होते है. इसी तरह वशीकरण पूजा से आप वशीकरण मंत्र को सिद्ध करके किसी को भी अपने वश मैं करके उससे मनचाहे कार्य सिद्ध करवा सकते है.